Little Happiness

Girl
In a balcony
River
Flowing by
Rain
In the sky
Wind
Light and chill
Sunset
Over the horizon
Book
In the hand
Words
Are best friend
Hope
In the heart
Noises
Girl don’t mind
Feelings
Are all good
Best
One can view.

जीने की आस

ये दुनिया कितनी खूबसूरत है, कितनी खास है।

पर फिर भी न जाने कैसी, अनजानी सी तलाश है।

ले चले ख्वाबों का कारवाँ हम, ना बुझती ना मिटती प्यास है।

मरना तो सभी को है एक दिन, पर थोड़ा और, थोड़ा सा और जीने की आस है।

जिंदगी

जिंदगी क्या है? एक पहेली

बूझो तो जाने,

बिना चिंता, बिना फिक्र

जियो तो माने।

तक़दीर में तेरी क्या लिखा है?

भगवान ने न जाने,

बंजर या खुशहाल, जीवन के

रस्ते कैसे अनजाने।

एक और है परेशान तू

क्यों जग मारे ताने,

निराशा छायी है मन में

अपने ही लगे रुलाने।

या झांके अंतर्मन में तू

खुद को पहचाने ,

मस्त हो अपनी ही धुन में

गाये जा गाने।

कुछ रिश्ते प्यारे है तुझको

कुछ अनचाहे – अनजाने,

बहुत छोटा है तू समझने को

जीवन के ताने – बाने।

पर जो भी हो जाये जीवन में

तू हार कभी ना माने,

गम में भी मुस्कुराने के

ढूंढ ही ले बहाने।